GautambudhnagarGreater noida news

स्कूली छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी,पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को दिया सुरक्षा का वचन।

स्कूली छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी,पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को दिया सुरक्षा का वचन।

दनकौर।छात्राओं ने शनिवार को दनकौर कोतवाली एरिया के तालड़ा में स्थित ध्रुव पब्लिक स्कूल तालड़ा परिसर में दनकौर पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधी।वही बिलासपुर पुलिस चौकी प्रभारी उपेंद्र कुमार ,सबइंस्पेक्टर सुमित कुमार,विजय सिंह कांस्टेबल सहित पुलिसकर्मियों ने बहनों का आभार प्रकट किया।इस कार्यक्रम के मौके पर चौकी इंचार्ज उपेंद्र कुमार ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, महिला हेल्पलाइन की जानकारी दी।तथा उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि यदि कभी भी कोई समस्या हो। तो तत्काल पुलिस को या डायल 112 पर अवगत कराएं और कहा कि पुलिस सुरक्षा के लिए हमेशा 24 घंटे तैयार है। प्रधानाचार्य लोकेश सिंह ने कहा पुलिसकर्मी देश व समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होते हैं, ऐसे में छात्राएं उन्हें राखी बांधकर आभार व्यक्त कर रही हैं।

छात्रा ने कहा-हम लोगों ने बहन होने का फर्ज अदा किया ।

इस दौरान छात्रा निधि व तनु नागर ने बताया कि सोमवार को भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन मनाया जाएगा। दो दिन पहले ही पुलिस कर्मियों की कलाई पर राखी बांधी है। एक तरफ जहां बहुत से पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी की वजह से रक्षा बंधन पर अपने घर नहीं जा पाते हैं। इसके चलते उनकी कलाई सूनी रह जाती है। इस सूनेपन को दूर करने के लिए अपने पुलिसकर्मी भाइयों को राखी बांधी है। जिन्होंने हमें सुरक्षा का वचन दिया है। हम लोगों ने बहन होने का फर्ज अदा किया है।इस मौके पर ध्रुव पब्लिक स्कूल के प्रवन्धक राम कुमार नागर, सबइंस्पेक्टर सुमित कुमार, सबइंस्पेक्टर अंकित सक्सेना, कांस्टेबल विजय बंसल ,मनोज दुबे ,धीरज कुमार,कौशल शर्मा,सी पी , दीप भार्गव,दीपा गर्ग,सालेहा सरताज,साधना,साधना अग्रवाल,रुपाली जैन,अंजू,काजल,ज्योति भाटी,कृष्णा ठाकुर,संध्या गौतम,सोनिया नागर,रवीना ,सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button