सीबीएसई की 19 वीं कलस्टर प्रतियोगिता गर्ल्स में एस बी इंटर कॉलेज बागपुर की टीम ने जीता पदक
सीबीएसई की 19 वीं कलस्टर प्रतियोगिता गर्ल्स में एस बी इंटर कॉलेज बागपुर की टीम ने जीता पदक
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।सीबीएसई की 19 वीं कलस्टर प्रतियोगिता गर्ल्स जो मेरठ के सरस्वती पब्लिक स्कूल परतापुर में आयोजित हुई जिसमें बागपुर स्थित एस बी •इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रतिभाग कियाऔर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया टीम कोच चंचल शर्मा और जितेंद्र कुमार नागर ने बताया कि टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया
और स्कूल के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा व स्कूल की प्रिंसिपल रतन शर्मा ने टीम को मुबारकबाद दी। इस बारे में टीम कोच चंचल शर्मा ने बताया कि अंडर 19 गर्ल्स अंडर 17 में तकरीबन 156 स्कूल की टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें एस •बी• इंटरनेशनल की टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर किया। 12 तारीख से लेकर 14 तारीख तक प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसका फाइनल रविवार को किया गया