दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में सत्यं स्विमिंग चैंपियनशिप का हुआ आयोजन
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में सत्यं स्विमिंग चैंपियनशिप का हुआ आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, केपी-III, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 15 जुलाई 2025 को सत्यं स्विमिंग चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न तैराकी प्रतियोगिताओं में अपने कौशल व खेल भावना का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर संस्थान की निदेशक सुश्री कंचन कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को खेलों के महत्व से अवगत कराते हुए जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की गरिमा प्राचार्या डॉ. हीमा शर्मा की उपस्थिति से और भी बढ़ गई, जिन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएँ दीं। प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी और पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम का समापन तालियों की गड़गड़ाहट और हर्षोल्लास के साथ हुआ, जो विद्यालय के शारीरिक स्वास्थ्य और खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।