102वें वार्षिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला में त्रिवसीय कुश्ती दंगल के दूसरे दिन 74 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया अभिमन्यु पहलवान ने,गोल्ड मेडल व 31000 पुरस्कार से किया सम्मानित
102वें वार्षिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला में त्रिवसीय कुश्ती दंगल के दूसरे दिन 74 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया अभिमन्यु पहलवान ने,गोल्ड मेडल व 31000 पुरस्कार से किया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा ।श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0), दनकौर, गौतम बुद्ध नगर के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 102 वें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला वर्ष-2025 में त्रिदिवसीय कुश्ती दंगल का दूसरे दिन आयोजन किया गया।
कुश्ती दंगल का शुभारम्भ सतपाल यादव , अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर, कुश्ती संघ ने फीता काट कर किया। शुभारम्भ के उपरान्त द्रोण गऊशाला समिति (रजि0), दनकौर, गौतम बुद्ध नगर की प्रबन्ध समिति ने सतपाल यादव,अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर, कुश्ती संघ का स्मृति चिन्ह, शॉल, पुष्प गुच्छ भेंट कर समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष मोहित कुमार गर्ग, प्रबन्धक रजनीकान्त अग्रवाल, सदस्य- सुशील मांगलिक, संजय कुमार गोयल ने किया। मेले को सम्बोधित करते हुये सतपाल यादव जी, अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर, कुश्ती संघ ने श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0), दनकौर, गौतम बुद्ध नगर के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्यगणों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय संस्कृति में कुश्ती केवल खेल नहीं बल्कि अनुशासन, परिश्रम और शक्ति का प्रतीक है तथा प्रबन्ध समिति के प्रत्येक वर्ष किये जा रहे इस आयोजन ही सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एकता एवं परम्परा से जोड़े रखते हैं। साथ ही दंगल को सम्बोधित करते हुये प्रबन्धक श्री रजनीकान्त अग्रवाल जी ने दंगल में देश भर के विभिन्न अखाड़ों से नामी पहलवानों ने हिस्सा और शानदार दांव-पेंच से दर्शकों का मनमोह लिया। उपस्थित जनसमूह ने तालियों और जयकारों से पहलवानों का उत्साहवर्धन किया तथा सतपाल यादव अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर, कुश्ती संघ, पुलिस प्रशासन एवं समस्त जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर 74 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभिमन्यु पहलवान को गोल्ड मेडल व 31000.00 नगद धनराशि, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अनुज पहलवान को सिल्वर मेडल व 10000.00 नगद धनराशि एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर वाले विशाल व नवीन पहलवान को कांस्य मेडल व 5000.00 – 5000.00 नगद धनराशि से पुरस्कृत किया तथा 86 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सचिन मोर पहलवान को गोल्ड मेडल व 31000.00 नगद धनराशि, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पारस पहलवान को सिल्वर मेडल व 10000.00 नगद धनराशि एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर वाले सचिन व आकाश यादव पहलवान को कांस्य मेडल व 5000.00 – 5000.00 नगद धनराशि से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राकेश कुमार गर्ग, मोहित कुमार गर्ग, रजनीकान्त अग्रवाल, सुशील मांगलिक, संजय कुमार गोयल, मनोज त्यागी, सचिन वर्मा (सोनू), अशोक गोयल, गोपाल कृष्ण बजाज, ध्रुव गोयल, धर्मेन्द्र कश्यप, अजय कुमार, अमित नागर, करन नागर, विजय कुमार शर्मा, गोपाल योगी, पुनीत कुमार गुप्ता, अंकित नागर, बिजेन्द्र सिंह, रामकिशन सिंह आदि एवं हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहें।