गौतम बुध नगर में चल रहे किसान आंदोलन में किसानों से मिलने जेल में जा रहे सरधना विधायक अतुल प्रधान को दादरी बील सिरसा,पेरीफेरल टोल पर रोका गया।
गौतम बुध नगर में चल रहे किसान आंदोलन में किसानों से मिलने जेल में जा रहे सरधना विधायक अतुल प्रधान को दादरी बील सिरसा,पेरीफेरल टोल पर रोका गया।
किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक नागर ने बताया की गौतम नगर में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान जेल में बंद किसानों से मिलने जा रहे सरधना विधायक अतुल प्रधान को बिल सिरसा टोल पर पुलिस प्रशासन द्वारा जबरदस्ती रोका गया और पुलिस प्रशासन के बीच काफी नोक झोंक हुई सरधना विधायक अतुल प्रधान के साथ किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक नागर, किसान नेता टीकम नागर ,बबली नगरकिसान नेता लोकेश भाटी नितिन अवाना गोलू विपिन नागर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे इस दौरान सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि आराम से बना देखेंगे मिला था हमारे फोन उठाएं किसानों से मिलने की जीत पर पड़े रहे विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि शांतिपूर्वक धरना दे रहे किसानों को डराया जा रहा है धमकाया जा रहा है जेल में डाला जा रहा है यह तानाशाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हम गौतम बुद्ध नगर के एक-एक किसानों के साथ हैं और जब तक जेल में बंद किसानों से नहीं मिल जाएगा तब तक मैं नहीं जाऊंगा और जहां पुलिस प्रशासन लेकर जाएगा उनके साथ तैयार हूं शांतिपूर्वक लेकिन बिना मिले नहीं जाऊंगा विधायक अतुलप्रधान