GautambudhnagarGreater noida news

सपाइयों ने मनाई महात्मा ज्योतिराव फुले जी की जयंती

सपाइयों ने मनाई महात्मा ज्योतिराव फुले जी की जयंती

ग्रेटर नोएडा:- शुक्रवार को सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले जी की जयंती मनाई गई एवं उनके संघर्षशील जीवन पर विचारगोष्ठी का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले ने गरीब, महिलाओं, दलितों, पिछड़ो के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने महिला विरोधी कुरीतियों और शोषण के खिलाफ आवाज उठाई और महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने, बाल विवाह के खिलाफ और विधवा विवाह के समर्थन में कार्य किया। इस मौके पर मुख्य रूप से समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव रामसरन नागर, यूनुस प्रधान, मनोज भाटी एडवोकेट, विनोद लोहिया, अकबर खान, कपिल ननका, विक्रम टाईगर, विनीत यादव, सीपी सोलंकी, प्रवीण भाटी, हुकुम सिंह भारती, अनूप तिवारी, वकील सिद्दकी, यशपाल भाटी, अब्दुल हमीद, पवन जोगी, नूरा प्रधान, जावेद अंसारी, असलम खान, असगर सैफी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button