श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा। भगवान श्रीराम जन्म से अयोध्या में खुशी की लहर
श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा। भगवान श्रीराम जन्म से अयोध्या में खुशी की लहर

ग्रेटर नोएडा ।श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा में दूसरे दिन की रामलीला मंचन रावण वेदमती संवाद से प्रारंभ होती है अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया गुरुवार के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.शीतला प्रसाद ने दीप प्रज्जलित कर मंचन की शुरुआत की मुख्य अतिथि डॉ.शीतला प्रसाद ने राम के चरित्र का वर्णन किया हम सबको जीवन मे श्रीराम के चरित्र को अपनाना चाहिए ।महासचिव बिजेन्द्र सिंह आर्य ने बताया अयोध्या में राम-लक्ष्मण-भरत-शत्रुधन जन्म से चारो ओर खुशी की लहर दौड़ पड़ती है नगरवासी उत्सव मनाते है।कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया जनक पुर में राजा जनक हल चलाते है तभी सीता जी का जन्म होता है और बताया अयोध्या में गुरु वशिष्ठ जी द्वारा चारो पुत्रो का नामकरण संस्कार होता है l राम-लक्ष्मण-भरत- सत्रुधन जैसे- जैसे चारो राजकुमार बड़े होते है l दशरथ जी चारो राजकुमारों को वशिष्ठ जी के आश्रम में शिक्षा-दीक्षा के लिए भेज देते है ।महासचिव सौरभ बंसल ने बताया विश्वामित्र सुबाहु मारीच के अत्याचार से परेशान होकर राजा दशरथ के पास जाते है और राम लक्ष्मण को माँग कर लाते हैं।विश्वामित्र उन्होंने के आशीर्वाद से भगवान श्री राम जी के द्वारा ताडका सुबाहु मारीच का वध कर दिया जाता है।उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कल की लीला में अहिल्या उद्धार, जनकपुरी भृमण, गौरी पूजन लीलाओ का मंचन होगा।मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया 27 सितम्बर को बहुत सुन्दर लीला का मन्चन होगा जिसमें धनुष यज्ञ ,लक्ष्मण परशुराम संवाद, सीता स्वम्बर जैसी लीला व 50 फिट का धनुष 55 फिट की हाईट पर खण्डित होगा सभी नगर वासी इस लीला को देखने जरूर आयें।इस अवसर पर सरदार मंजीत सिंह, बिजेन्द्र सिंह आर्य, धर्मपाल भाटी, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, कुलदीप शर्मा , कमल सिंह आर्य हरेंद्र भाटी, के के० शर्मा, अमित गोगल, मुकेश शर्मा, मुकुल गोयल, अरुण गुप्ता,चाचा हिंदुस्तानी ,सुनील प्रधान,अतुल जैन, गिरीश जिन्दल ,अतुल जिन्दल ,विशाल जैन , मनोज यादव ,श्यामवीर भाटी , श्रीचंद भाटी, गजेन्द्र चौधरी , विकास भाटी, रिंकू दीपक, राहुल, अनुज , मोनू , टी पी सिंह, प्रभाकर देशमुख, प्रमोश मास्टर आदि सदस्य उपस्थित रहे।



