ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल की कक्षा 2 की छात्रा समृद्धि ने रोलर स्केटिंग की नेशनल चैंपियनशिप में जीते 2 गोल्ड मेडल।
ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल की कक्षा 2 की छात्रा समृद्धि ने रोलर स्केटिंग की नेशनल चैंपियनशिप में जीते 2 गोल्ड मेडल।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। सिरसा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल की कक्षा 2 की छात्रा समृद्धि ने रोलर स्केटिंग की नेशनल चैंपियनशिप में 2 गोल्ड जीतकर जिले का नाम रोशन कर दिया Iचेन्नई में 61 वीं नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 11 दिसंबर से 25 दिसंबर तक किया जा रहा है I इस चैंपियनशिप में सभी राज्यों के खिलाडी भाग ले रहे हैं I सिरसा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल की कक्षा 2 की छात्रा समृद्धि ने इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया I समृद्धि ने 2 राउंड और 3 राउंड वर्ग में देश भर के स्केटर्स को पछाड़ते हुए 2-2 गोल्ड मैडल जीतकर नेशनल चैंपियन का खिताब हासिल किया Iगौरतलब है कि समृद्धि सी बी एस ई में भी 2 वर्षों से लगातार नेशनल चैंपियन बन रही है Iसमृद्धि की इस सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी बांगर ने कहा कि समृद्धि की लगन और निरंतर अभ्यास का ही परिणाम है कि आज वह नेशनल चैंपियन है I उसने न केवल परिवार, विद्यालय का ही नाम रोशन नहीं किया बल्कि जिले को भी राष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाया है I आशा है कि भविष्य में हम उसे भारत का प्रतिनिधित्व करते देखें Iसमृद्धि के वापस आने पर उसका सम्मान किया जाएगा Iइस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध निदेशिका नूतन भाटी तथा उप प्रधानाचार्या वंदना शर्मा भी उपस्थित रहे