समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश @2047 हेतु आम जनमानस क्यू आर कोड स्कैन कर अपने सुझाव करें अपलोड: जिलाधिकारी
समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश @2047 हेतु आम जनमानस क्यू आर कोड स्कैन कर अपने सुझाव करें अपलोड: जिलाधिकारी
गौतमबुद्धनगर।जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश @2047 विषय पर आम जनमानस से अधिकाधिक सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से एक विशेष पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर नागरिकगण कंप्यूटर अथवा मोबाइल के माध्यम से आसानी से लॉगिन कर अपने सुझाव एवं विचार दर्ज कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि नागरिकों की सुविधा हेतु क्यूआर (QR) कोड उपलब्ध कराया गया है, जिसे स्कैन करने पर सीधे पोर्टल पर पहुँचा जा सकेगा। पोर्टल पर लॉगिन के उपरांत प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों में से चयन कर अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा। प्राप्त सुझावों में से चुनिन्दा विचारों को विकसित उत्तर प्रदेश 2047 की क्षेत्रीय रणनीति में सम्मिलित किया जाएगा, जिससे जनसामान्य की सहभागिता द्वारा भावी उत्तर प्रदेश के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे इस क्यूआर कोड के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में अपने बहुमूल्य सुझाव प्रदान करें, ताकि समर्थ एवं विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को साकार किया जा रहा है