GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत सैनी ,सुनपुरा ,वैदपुरा और सादुल्ला पुर गांव में सीवर की समस्या का स्थाई रूप से होगी हल,दिसंबर-2026 तक कार्य को पूरा करने का लक्ष्य

ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत सैनी ,सुनपुरा ,वैदपुरा और सादुल्ला पुर गांव में सीवर की समस्या का स्थाई रूप से होगी हल,दिसंबर-2026 तक कार्य को पूरा करने का लक्ष्य

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत सैनी ,सुनपुरा ,वैदपुरा और सादुल्ला पुर गांव में सीवर की समस्या का स्थाई रूप से हल करने के लिए प्राधिकरण ने कार्य शुरू कर दिया है। इन गांवों को मेन सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। यह कार्य विगत माह से शुरू हो गया है। दिसंबर 2026 में इसे पूरा करने का लक्ष्य है। मेन सीवर लाइन से जुड़ने के बाद इन गांवों में सीवर की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।

दरअसल, सैनी ,सुनपुरा ,वैदपुरा और सादुल्लापुर गांव से सीवर की समस्या सामने आती रहती है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इसके स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए हैं। परियोजना विभाग के वर्क सर्किल-दो की तरफ से इन गांवों को 130 मीटर रोड से गुजर रही मेन सीवर लाइन से जोड़ा जा रहा है। वर्क सर्किल दो के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह ने बताया कि इस कार्य की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण शुरू करा दिया है। इस पर लगभग 5.37 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह कार्य विगत माह ही शुरू हो गया है और दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

”सैनी ,सुनपुरा ,वैदपुरा और सादुल्लापुर की आंतरिक सीवर लाइन को मुख्य सीवर लाइन से जोड़ने देने से गांववासियों को आने वाले समय में बड़ी राहत मिल जाएगी। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद ओवरफ्लो की समस्या खत्म हो जाएगी । इससे न सिर्फ रास्तों पर गंदा पानी भरने की परेशानी खत्म होगी, बल्कि गांव का वातावरण भी अधिक स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक हो सकेगा।”

प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

Related Articles

Back to top button