GautambudhnagarGreater noida news

सैफी परिवार सामाजिक संस्था ने 51 वां सैफी डे एवं ईद मिलन समारोह का किया आयोजन, समाज से जुड़ी प्रतिभाओं को किया सम्मानित 

सैफी परिवार सामाजिक संस्था ने 51 वां सैफी डे एवं ईद मिलन समारोह का किया आयोजन, समाज से जुड़ी प्रतिभाओं को किया सम्मानित 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा/बुलंदशहर। सैफी परिवार सामाजिक संस्था द्वारा 51 वां सैफी डे एवं ईद मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में आस-पास के जिलों से काफी संख्या में लोग पहुंचे और बच्चों को शिक्षित करने पर बल दिया गया। इस दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सैफी समाज के मेधावी छात्र, हाफिज व अन्य लोगों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

समारोह में लोगों को संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया । शिकारपुर रोड स्थित एक मैरिज होम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कुरान-ए-करीम की आयत पढ़कर किया गया। मुख्य अतिथि एडीजे सलीम अहमद व सेवानिवृत्त एसडीएम जलालुद्दीन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था के अध्यक्ष मकसूद आदम एडवोकेट, महासचिव डा. नासिर सैफी, उपाध्यक्ष डा. आरिफ कमाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. वकील सैफी व डा. शौकीन अहमद ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया । इस दौरान अतिथियों ने कहा कि समाज कोई भी यदि उसके बच्चे शिक्षित होंगे तो वह तरक्की करेंगे। सैफी समाज के लोग अपने बच्चों को दीन और दुनिया की शिक्षा जरूर दें। आज के समय में वह अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करें। शिक्षित समाज के बच्चे ही आगे चलकर तरक्की की इबारत लिखेंगे।

उन्होंने कहा की सैफी परिवार सामाजिक संस्था शिक्षा के क्षेत्र में कदम उठाए और गरीब व बेसहारा बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा लेकर उन्हें कामयाब करे । समारोह में सैफी वैलफेयर एसोसिएशन दिल्ली व सैफी संघर्ष समिति हरियाणा के सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। आगरा, सहारनपुर, हापुड़, दिल्ली, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा व अन्य जिलों से आए सैफी समाज के लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।अध्यक्षता एडवोकेट तहसीन अनवर व संचालन मास्टर नूर मौहम्मद व उस्मान सैफी ने किया। इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारी सहित मास्टर अफजाल सैफी, यूसुफ पटेल, अनीस सैफी,माजिद सैफी,आसिफ सैफी, आकिल सैफी,सादिक सैफी, डा मेहर आलम सैफी,असलम सैफी, जुबैर सैफी व समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button