GautambudhnagarGreater noida news

रबूपुरा के ग्राम नगला हुकम सिंह में मकान गिरने की दुखद घटना, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह पहुंचे मौके पर 

रबूपुरा के ग्राम नगला हुकम सिंह में मकान गिरने की दुखद घटना, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह पहुंचे मौके पर 

ग्रेटर नोएडा ।ग्राम नगला हुकम सिंह में एक मकान का लेंटर गिर जाने से हुई दुखद घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, फायर सर्विस, स्थानीय पुलिस तथा प्रशासन की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव युद्धस्तर पर जारी है। मकान के गिरने से लगभग 10 से 12 श्रमिकों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सभी टीमों के संयुक्त प्रयास से लगभग 6 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिनको उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा रेफर किया गया है, जबकि 1 श्रमिक की मृत्यु हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह स्वयं मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की समीक्षा। इस मौके पर जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “यह अत्यंत दुखद घटना है। प्रशासन की सभी टीमें लगातार बचाव कार्य में लगी हैं। घायल मजदूरों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है। पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी साथ ही घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।” जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाए जाने हेतु निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button