GautambudhnagarGreater noida news

आरडब्लूए सेक्टर पी-3 के चुनाव की हुई घोषणा,5 व 6 सितम्बर को नामांकन 21 सितंबर को चुनाव 

आरडब्लूए सेक्टर पी-3 के चुनाव की हुई घोषणा,5 व 6 सितम्बर को नामांकन 21 सितंबर को चुनाव 

ग्रेटर नोएडा ।आरडब्लूए सेक्टर पी-3 की जनरल बॉडी मीटिंग सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता मे आगामी चुनाव प्रक्रिया के बारे मे आहूत की गई जिसमें उपस्थित सम्मानित रेसीडेंट्स के मध्य आगामी चुनाव के संबंध मे विचार विमर्श व सुझाव के आधार पर प्रस्ताव पारित किए गए जिनमे आगामी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व व्यवस्थित रूप से कराने के लिए चुनाव फेडरेशन ऑफ आर.डब्लू. ऐ और 11 सम्मानित सेक्टर के रेसीडेंट पर्येक्षक के रूप में, और वर्तमान आरडब्ल्यू पी 3के पदाधिकारियों के उपस्थिति में होगा। साथ ही साथ पूर्व में जो भी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और महासचिव रहे हैं, वह वॉलंटरी इसमें सहयोग करेंगे। आगामी चुनाव दिनांक 21/09/2023 को सामुदायिक भवन मे सम्पन्न होगा। जिसका समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा, और शाम 5:00 बजे चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के तुरंत बाद मतों की गणना कर विजयी प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा।आगामी चुनाव का नामांकन केवल दिनांक 05/09/25 और 06/09/25 को मंदिर परिसर पर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक होगा (वही व्यक्ति नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकता है, जिसका नाम मतदाता सूची में अंकित होगा और आरडब्ल्यूए का सदस्य होगा) और नामांकन पत्र के साथ अपना आरडब्ल्यूए इलेक्शन वोटर कार्ड और आधार कार्ड चुनाव समिति के सामने पेश करेगा।आगामी चुनाव 5 पदों पर होगा, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और सह-सचिव के पद पर होगा।चुनाव के नामांकन पत्र वापिस करने के अंतिम तिथि 07/09/23 होगी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक मंदिर परिसर पर यदि कोई उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापिस करना चाहे तो वहा मौजूद चुनाव “संमिति के समक्ष कर सकता है । (नामांकन पत्र वापिस करने पर कुल निर्धारित रकम का केवल 50% वापिस किया जाएगा),आगामी चुनावी प्रक्रिया में सेक्टर पी 3 में मतदाता सूची में भाग ले सकेंगे और जिनको मतदान करने का अधिकार होगा, मतदान के समय रेसीडेंट्स को आरडब्ल्यूए वोटर कार्ड व आधार कार्ड चुनाव समिति को दिखाना अनिवार्य होगा और जरूरत पड़ने पर या चुनाव समिति को संदेह होने पर मकान के असल दस्तावेज भी दिखाने होंगे। आगामी चुनाव प्रक्रिया होने तक वर्तमान RWA P3 सेक्टर मे यथावत कार्य करती रहेगी | चुनाव प्रक्रिया के दौरान आधार बायोमेट्रिक, वीडियोग्राफी सुचारु रहेगी व पुलिस की मौजदगी मे होगा।

Related Articles

Back to top button