GautambudhnagarGreater noida news

सेक्टर बीटा 1 में जल्द होगा आरडब्ल्यूए का चुनाव।

सेक्टर बीटा 1 में जल्द होगा आरडब्ल्यूए का चुनाव।

ग्रेटर नोएडा।सेक्टर बीटा 1 में पिछले 6 वर्षों से दो गुटों के आरडब्ल्यूए के विवाद के चलते आरडब्ल्यूए का चुनाव नही हो पा रहा था सेक्टरवासी इस बात से बहुत परेशान थे आरडब्ल्यूए का विवाद एसडीएम के यहाँ चल रहा था जो इस वर्ष समाप्त हो गया इसके बाद सेक्टरवासियों ने सितम्बर में सेक्टर की एक आम सभा बुलाई ओर सभा मे सभी ने एक मत से चुनाव कराने का निर्णय लिया और मीटिंग में 10 सदस्यों की एक चुनाव कमेटी बनाई चुनाव कमेटी पिछले 3 महीनों से चुनाव कराने में लगी है पिछले 3 महीने से कमेटी कानूनी प्रक्रिया में लगी हुई है बहुत अड़चने आयी उन सबको सुलझाते हुए मंगलवार को लास्ट निर्णय पर पहुँची सिलसिले में आज डीएम से मिले व डिप्टी रजिस्ट्रार से मिले ये अधिकारियों ने आज पूरा आश्वासन दिया जल्द ही चुनावी तारीख तय हो जाएगी। डीएम व रजिस्ट्रार व चुनाव कमेटी की निगरानी में चुनाव सम्पन कराया जायेगा।वोट बनाने का काम जल्द शुरू होगा जिसके नाम पर सेक्टर में मकान होगा वही वोटर बनेगा और चुनाव भी वही लड़ेगा जिसके नाम पर सेक्टर में मकान होगा

ये सब बाते डीएम सहाब व रजिस्ट्रार ने स्वीकार की ओर कानूनी तरीके से चुनाव सम्पन होगा 2 वर्ष का आरडब्ल्यूए का कार्यकाल होगा। इस मौके पर कमेटी के सीनियर एडवोकेट देवीशरण शर्मा जी विनोद कसाना हरेन्द्र भाटी रामकला संगीता शर्मा राकेश बैसोया उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button