GautambudhnagarGreater noida news

रबूपुरा में निखरेगी ग्रामीण प्रतिभा, बेहतरीन क्रिकेट ग्राउंड बनाकर हुआ तैयार, अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिलाओं ने पहला T20 मैच खेलकर किया शुभारंभ”

रबूपुरा में निखरेगी ग्रामीण प्रतिभा, बेहतरीन क्रिकेट ग्राउंड बनाकर हुआ तैयार, अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिलाओं ने पहला T20 मैच खेलकर किया शुभारंभ”

ग्रामीण क्षेत्रों में गुम हो रही खेल प्रतिभाओं को अब निखारा जाएगा, ग्रामीण स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों के सपनों को लगेंगे पंख। धीरेन्द्र सिंह 

ग्रेटर नोएडा। जेवर विधानसभा के कस्बा रबूपुरा स्थित”रामोत्सव क्रिकेट ग्राउंड” पर खेलने वाले खिलाड़ी, अब देश और प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे। इसलिए जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने वीवो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहयोग से ग्रामीण अंचल में एक बेहतरीन क्रिकेट ग्राउंड तैयार कराया। इस क्रिकेट ग्राउंड का शुभारंभ 04 अप्रैल 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने T20 मैच खेलकर शुरू किया। मैच का शुभारंभ जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने टॉस उछाल कर किया। इस क्रिकेट ग्राउंड को बनवाने में वीवो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का विशेष योगदान रहा।शुभारंभ मैच आरपीसीए दिल्ली बनाम वंडर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जहां वंडर्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरपीसीए दिल्ली की टीम ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

 

यहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों से जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने परिचय किया, इस दौरान विधायक जी अपने आप को रोक नहीं पाए और हाथ में बैट लेकर पिच पर पहुंच गए और जमकर बल्लेबाजी की। इस मौके पर जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने टॉस के बाद उपस्थित सभी खिलाड़ियों और क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “ग्रामीण अंचल में अपार क्रिकेट खेल प्रतिभाएं है, लेकिन क्रिकेट ग्राउंड न होने के कारण खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण सुविधाएं नहीं मिल पातीं या उन्हें दूसरे शहरों में जाना पड़ता है, लेकिन अब हम ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेंगे, जिस खिलाड़ी अपने क्षेत्र और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर सकें।”जल्द ही रबूपुरा स्थित रामोत्सव क्रिकेट ग्राउंड पर डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button