रूही की संदिग्ध परिस्थितियों में दो साल पहले हुई थी मौत,इंसाफ़ के लिए उमेश भाटी एडवोकेट के नेतृत्व में अधिकारियों से मिले परिजन
रूही की संदिग्ध परिस्थितियों में दो साल पहले हुई थी मौत,इंसाफ़ के लिए उमेश भाटी एडवोकेट के नेतृत्व में अधिकारियों से मिले परिजन
ग्रेटर नोएडा।उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के तिरथली गांव की रहने वाली रूही की संदिग्ध परिस्थितियों में दो साल पहले मौत हो गई थी। ये मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। तीन भाई बहनों में रूही सबसे बड़ी थी वह बीए पास थी। रूही की शादी उनके परिवार वालों ने हरियाणा के पलवल के रहने वाले मुस्तकीम के साथ 27 फरवरी 2021 को दान दहेज के साथ की थी। रूही के परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद ही मुस्तकीम और ससुरालजन दहेज के लिए रूही को प्रताड़ित करने लगे ।जिला बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के पूर्व अध्यक्ष और अधिवक्ता उमेश भाटी देवटा रविवार को रबूपुरा के तिरथली रूही के मायके पक्ष में परिवार वालों से मिलने पहुंचे। उन्होंने रूही के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। अधिवक्ता उमेश भाटी ने इससे दो दिन पूर्व एडीसीपी ग्रेटर नोएडा से मिलकर इस मामले की दोबारा जांच करने की मांग भी परिजन के साथ की थी।10-9-25 को रूही के परिजन व उमेश भाटी पूर्व अध्यक्ष डीसीपी ऑफिस गए और एसीपी साहब से मिले एसीपी साहब ने आश्वासन दिया कि जल्द ही गिरफ्तारी होगी