GautambudhnagarGreater noida news

श्योरान इंटरनेशनल स्कूल के ग्रेड 4th स्टूडेंट रुद्रांश राज ने जीता डबल गोल्ड मेडल

श्योरान इंटरनेशनल स्कूल के ग्रेड 4th स्टूडेंट रुद्रांश राज ने जीता डबल गोल्ड मेडल

शफ़ी मौहम्मद सैफ़ी

ग्रेटर नोएडा । श्योरान इंटरनेशनल स्कूल के ग्रेड 4th स्टूडेंट रुद्रांश राज ने डबल गोल्ड मेडल जीता दिल्ली और गुरुग्राम में आयोजित नेशनल यूथ गेम्स और नेशनल स्कूल गेम्स 2025 जो की 19 से 21 मई 2025 तक चल रहा है ।रुद्रांश ने स्केटिंग के 300 मीटर और 500 मीटर दोनों में सब को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता है।अभी तक रुद्रांश 80 से अधिक मेडल जीत चुका है डिस्टिक, स्टेट, और नेशनल लेवल पे . और अभी वो अपने कोच चरण सिंह के देख रेख में 3 घंटे शाम को शहीद विजय सिंह स्टेडिम में प्रैक्टिस करते है और सीबीएसई क्लस्टर की तैयारी कर रहे है सुबह को अपने पिता शिवालक राज ही प्रैक्टिस करवाते जो की पेशे से स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक है।श्योरान स्कूल की प्रिंसिपल अर्पणा शर्मा ने बताया कि रुद्रांश एक स्पोर्ट्स प्लेयर है और उश्का मन हमेशा पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स में लगा रहता है वो कराटे में भी गोल्ड मेडलिस्ट है नेशनल लेवल पर इस उपलब्धि पे स्कूल के डायरेक्टर सुशांत चौधरी ने खुशी जाहिर की है और स्कूल में सम्मानित किया है।

इस नेशनल में जाने के लिए रुद्रांश ने जिले में गोल्ड और स्टेट में एक गोल्ड एक सिल्वर जीता तब इश्का स्लेक्शन हुआ और गौतम बुद्ध नगर जिले के स्केटिंग कोच आकाश रावल ने बहुत बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की

Related Articles

Back to top button