रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के नये सत्र का हुआ आग़ाज़,रो0 ऋषि के अग्रवाल बने नये अध्यक्ष
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के नये सत्र का हुआ आग़ाज़,रो0 ऋषि के अग्रवाल बने नये अध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा ।रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा आगामी सत्र 2025-26 का इन्स्टालेशन कार्यक्रम ” उदभव ” अवध ग्रीन बैंक्विट , ग्रेटर नोएडा में सम्पन्न हुआ।मीडिया प्रभारी रो0 विनोद कसाना ने बताया कि क्लब अध्यक्ष रो0 ऋषि के अग्रवाल , क्लब सेक्रेट्री रो0 निखिल गर्ग व कोषाध्यक्ष रो0 राहुल शर्मा ने DG रो0 अमिता मोहिन्द्रू जी की मौजूदगी में आधिकारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व अध्यक्ष रो0 शैलेश चंद्र वार्ष्णेय ने पिछले वर्ष क्लब के द्वारा किये कार्यो से सभी को अवगत कराया।इंस्टॉलेशन चेयरमैन रो0 मनोज गर्ग ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट 3012 से डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर रो0 ललित खन्ना, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रो0 आशा वालिया, डिस्ट्रिक्ट GOV चेयर रो0 विजय कुमार भूषण, DDA रो0 गौरव भार्गव, व AG रो0 सुधीर सक्सेना भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 15 नये सदस्यों ने भी क्लब की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष रो0 सौरभ बंसल व रो0 मुकेश शर्मा ने किया।कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रो0 मंजीत सिंह, रो0 डॉ के के शर्मा,रो0 प्रवीण गर्ग, रो0 अमित राठी, रो0 सी पी बागला, रो0 एमपी सिंह, रो0 शिवकुमार आर्य, रो0 गुरुचरण सिंह, रो0 प्रीति अग्रवाल, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 कुलदीप शर्मा, रो0 विक्रमादित्य सैनी, रो0 संजय गर्ग व क्लब के अन्य सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।