रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने स्कूल बैग, स्टेशनरी व 3 इन 1 प्रिंटर किया भेंट
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने स्कूल बैग, स्टेशनरी व 3 इन 1 प्रिंटर किया भेंट
ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा क्लब के नये सत्र के पहले सर्विस प्रोजेक्ट की शुरुआत, रामकौर बालिका हाई स्कूल दुजाना में 100 बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी व स्कूल ऑफिस के लिए 3 इन 1 प्रिंटर भेंट करके की गई। क्लब अध्यक्ष रो० ऋषि के अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा स्कूल में पिछले कई वर्षो से बच्चों को स्कूल बैग व स्टेशनरी भेंट किये जाते रहे हैं।
गत वर्ष के स्कूल प्रबंधक हितेंद्र नागर ने इस वर्ष भी बच्चों के लिये बैग व स्टेशनरी का क्लब से सहयोग करने का अनुरोध किया था l जिसे क्लब ने सहर्ष स्वीकार कर उक्त सामान का प्रबंध किया। इस अवसर पर इस वर्ष के प्रबंधक जितेन्द्र नागर , रो0 सौरभ बंसल, रो0 विजेंद्र भाटी, रो0 ऋषि के अग्रवाल, रो0 निखिल गर्ग, रो0 राहुल शर्मा, रो0 संजय गर्ग, रो0 देवेंद्र नागर , रो0 शिव कुमार गुप्ता, रो0 जितेंद्र गिरी, रो0 रंजीत सिंह, व स्कूल से अन्य बुजुर्ग लोग मौजूद रहे l