रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने किया प्राथमिक विद्यालय, दादूपुर में पढ़ रहे बच्चों को 69 स्कूल बैग व स्टेशनरी का वितरण
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने किया प्राथमिक विद्यालय, दादूपुर में पढ़ रहे बच्चों को 69 स्कूल बैग व स्टेशनरी का वितरण
ग्रेटर नोएडा ।रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के द्वारा प्राथमिक विद्यालय, दादूपुर गौतमबुद्ध नगर में दिनाक 24 जुलाई 2025 (गुरुवार ) को विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को 69 स्कूल बैग व स्टेशनरी का वितरण किया गया इस बारे में क्लब कोषाध्यक्ष मनु जिंदल ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के द्वारा प्राथमिक विद्यालय, दादूपुर गौतमबुद्ध नगर में दिनाक 24 जुलाई 2025 (गुरुवार ) को विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को 69 स्कूल बैग व स्टेशनरी का वितरण किया गया जिन्हें पाकर बच्चो के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे । इस नेक कार्य करने के लिए स्कूल द्वारा रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया गया । स्कूल बैग वितरण में विशेष सहयोग विकास अग्रवाल , सिद्धार्थ सेठी,बीना सिंघल जी , नवीन शर्मा , नमन गोयल का रहा ।
इस कार्यक्रम में मुकुल गोयल , कपिल शर्मा , शुभम सिंघल ,कपिल गर्ग , मनु जिंदल, सुमित गर्ग , नवीन शर्मा , राजकुमार सिंघल जी , श्रुति सिंघल व विधालय के प्रधानाचार्य भालेराम नागर और शिक्षक आदि उपस्थित रहे ।