जल्द होगा रोहिल्लापुर बारात घर का जीर्णोद्धार – डीजीएम। बहलोलपुर एवं सदरपुर की समस्याओं से भी नोवरा ने करवाया अवगत
जल्द होगा रोहिल्लापुर बारात घर का जीर्णोद्धार – डीजीएम
बहलोलपुर एवं सदरपुर की समस्याओं से भी नोवरा ने करवाया अवगत
नॉएडा । नॉएडा प्राधिकरण कार्यालय में नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाक़ात प्राधिकरण के डीजीएम सिविल विजय रावल से हुई , इस दौरान संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर द्वारा ग्राम रोहिल्लापुर के जीर्ण शीर्ण हुए बारात घर का जीर्णोद्धार करने की मांग रखी , उन्होंने बताया की इसकी फाइल बहुत दिन से प्राधिकरण में रुकी हुई है जिसे नोवरा की मांग के कारण शुरू किया गया था , जिसमें मुख्य दरवाज़ों को बदलवाना, शौचालयों का पुनर्निर्माण , बरात घर के फर्श को ऊँचा उठाना समेत अन्य मांगे शामिल थी। रावल ने इस बाबत जानकारी दी की जल्द ही इस विषय में कार्यवाही की जाएगी और बारात घर का जीर्णोद्धार जल्द ही किया जायेगा
इसके अलावा सदरपुर एवं बहलोलपुर के रास्तों एवं नालियों को ढकने सम्बन्धी समस्या गाँव के निवासी श्री घनश्याम चौहान एवं देवराज शर्मा बहलोलपुर ने की , इस बाबत रावल ने कहा की सम्बंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु जल्द कदम उठाये जायेंगे और ज़रूरत पड़ने पर निरिक्षण भी किया जायेगा। इस दौरान छलेरा की समस्याओं के बारे में महासचिव पुनीत राणा ने भी अधिकारी को अवगत करवाया।