GautambudhnagarGreater Noida

बिलासपुर कस्बे की जलापूर्ति के लिए जगह-जगह लगाए जा रहे हैं आरओ वाटर कूलर

बिलासपुर कस्बे की जलापूर्ति के लिए जगह-जगह लगाए जा रहे हैं आरओ वाटर कूलर

 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। बिलासपुर कस्बे के मोहम्मदखानी मोहल्ले में इस्लामिया स्कूल के पास नगर पंचायत द्वारा पानी के पीने के आर ओ शुरू किया गया जैसा आप सभी को मालूम है बिलासपुर बड़ा कस्बा है और यहां पर पानी की टंकी बनाई तो गई लेकिन शुरू नहीं हो पाई तो यहां बहुत बड़ी समस्या है पानी की तो उसी के लिए नगर पंचायत ने जगह-जगह 8 इस तरह के आरओ लगवाए हैं जिससे लोगों को शुद्ध जल और ठंडा जल मिल सके इस बारे में बिलासपुर कस्बे की चेयरमैन लता सिंह के पति संजय भैया ने बताया कि बिलासपुर के हर कोने पर इस तरह के आरओ लगाने की हमारी योजना है इसके अलावा हमने बिलासपुर की पानी की टंकी के लिए अभी शासन को प्रस्ताव लिखकर भेज दिया है कस्बे वासियों की जल आपूर्ति की मांग को पूरा करना हमारा लक्ष्य है इस मौके पर समाजसेवी मुशर्रफ़ खान ने नगर पंचायत का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि इस तरह के आरओ लगने से बिलासपुर वासियों को पीने के पानी की आपूर्ति में बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि लोग खरीद कर पानी पी रहे थे

Related Articles

Back to top button