Greater Noida
घंघौला गांव निवासी ऋषभ भाटी ने दौड़ में जीता गोल्ड मेडल।
घंघौला गांव निवासी ऋषभ भाटी ने दौड़ में जीता गोल्ड मेडल।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के घंघौला गांव निवासी ऋषभ भाटी पुत्र बलवीर भाटी ने राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल की इस मौके पर उसके नाना ने मिठाई खिलाकर उसे आशीर्वाद दिया और कहा कि ऋषभ ऐसे ही तरक्की करता रहे मेरा आशीर्वाद सदा उसके साथ है और मेरी कामना है कि ऋषभ देश के लिए गोल्ड मेडल जीते गौरतलब है कि ऋषभ जो पूनम रानी का बेटा है उसने हाल ही में दौड़ प्रतियोगिता में पदक जीता उसके घर पहुंचने पर उसके परिवार ने इसका जोरदार स्वागत
किया