जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
ग्रेटर नोएडा।इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक एक्सपो मार्ट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश की प्रतिष्ठा से जुड़ा है, इसलिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का समयबद्ध और समन्वित तरीके से निर्वहन करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्यक्रम को भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करना सबकी प्राथमिकता है। बैठक में प्रचार-प्रसार, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, फूड सेफ्टी, विद्युत एवं अग्निशमन समेत सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने ड्यूटी रोस्टर के अनुसार कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने वीवीआईपी मूवमेंट, एक्जीबिटर्स, ओवरसीज बायर्स, डोमेस्टिक बायर्स, जनरल विजिटर्स और आम जनता की अधिकतम भागीदारी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान, रूट प्लान, होटल, शटल बसें, हैलीपैड, साइनेज, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और पार्किंग की व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। खराब वाहनों को हटाने की व्यवस्था तथा पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों और नेटवर्क सुविधा को सुचारु रूप से उपलब्ध कराने पर भी बल दिया गया। इसके अतिरिक्त, होटल, फूड स्टॉल और लाउंज में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए, ताकि उद्यमी, निवेशक, विदेशी प्रतिनिधि और आमजन बड़ी संख्या में इस आयोजन से जुड़ सकें और प्रदेश की औद्योगिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक क्षमता को देश-दुनिया तक पहुँचाया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत दुबे, डीसीपी साद मियां खान, डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीन रंजन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी भू-अ- बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया, एडीसीपी ट्रैफिक मनीषा सिंह, ओएसडी यमुना प्राधिकरण शैलेंद्र कुमार भाटिया, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चन्द, जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की श्वेता खुराना, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कंचन, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार, विद्युत विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।