GautambudhnagarGreater noida news

डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न । डीएम ने उद्योग बंधुओं की समस्याओं का किया अनुश्रवण, अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश

डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

डीएम ने उद्योग बंधुओं की समस्याओं का किया अनुश्रवण, अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश

गौतमबुद्धनगर।जनपद के उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष मे उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उद्योग बंधु द्वारा जलभराव, विद्युत कटौती, ट्रैफिक, टूटी सड़कें, अतिक्रमण, पार्किंग की समस्या, शिविरों में जल निकासी की दिक्कतें जैसी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी ने उद्यमियों की शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि उद्यमियों के सहयोग के बिना औद्योगिक विकास संभव नहीं है, इसलिए उनकी शिकायतों का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाए। साथ ही उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि आज बैठक में उद्यमियों द्वारा प्राधिकरण से संबंधित जो भी समस्याएं दर्ज कराई गयी है, उनकी अलग से सूची तैयार की जाए ताकि संबंधित प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर उद्योग बंधुओं की समस्याओं को निस्तारित कराया जा सके।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निवेश मित्र पोर्टल की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें, पोर्टल पर प्राप्त होने वाला कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहे उसका निर्धारित समय अवधि में निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी तथा लाभ शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक उद्यमी तक पहुँचाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं।

जिलाधिकारी ने इस दौरान उद्यमियों से अपील की, कि वे 02 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाले “हर घर तिरंगा अभियान-2025” में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने प्रतिष्ठानों, कार्यालयों एवं आवासीय परिसरों में तिरंगा फहराये व अन्य लोगों की भी जन सहभागिता करायें। साथ ही उन्होंने उद्यमियों से टीबी से ग्रसित मरीजों को गोद लेने तथा उन्हें नियमित रूप से पोषण पोटली प्रदान करने की अपील की।

उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने जिलाधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक में उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जो आपके द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं, उनका विभागीय अधिकारियों के माध्यम से पालन कराते हुए उद्यमियों के सम्मुख आ रही समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।इस अवसर पर प्राधिकरण, श्रम, सिंचाई, पुलिस विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी तथा उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button