GautambudhnagarGreater noida news

अमर शहीदों की शहादत को याद कर लिया देशसेवा का संकल्प

अमर शहीदों की शहादत को याद कर लिया देशसेवा का संकल्प

ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा।स्वतंत्रता दिवस का पर्व उपलब्धियों का जश्न मनाने के साथ-साथ आत्म-विश्लेषण करने का भी दिन है। यह दिन हमें यह सोचने का अवसर देता है कि 78 वर्ष के कालखंड में हमने क्या हासिल किया है। आजादी के समय जिस देश में सूई तक नहीं बनती थी, वह आज अपनी उन्नत प्रौद्योगिकी के बल पर मिसाइलें बना रहा है। उक्त बातें छपरौला गांव के हरसरन शर्मा कमर्शियल कंपलेक्स परिसर में एडवोकेट सतेंद्र वत्स ने ध्वजारोहण करने के दौरान कहीं।उन्होंने कहा कि क्रांतिकारियों व शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।जिन शहीदों ने हमें स्वतंत्रता दिलाई उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सहित आदि क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, आज के युवाओं को इन सभी महान क्रांतिकारियों से देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। इस कार्यक्रम के मौके पर क्रांतिकारियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।इस मौके पर मुरारीलाल शर्मा,प्रमोद शर्मा,प्रिंस,जयपाल,अखिल ,सुधाकर, ईशान,सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button