मंडी श्यामनगर के निवासियों को जलभराव से मिली राहत
मंडी श्यामनगर के निवासियों को जलभराव से मिली राहत
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत बिलासपुर के पास स्थित मंडी श्यामनगर के निवासियों को जलभराव की समस्या से राहत मिल गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बारिश के पानी के निकासी के लिए मंडी श्यामनगर के पास रोड के दोनों तरफ कच्चा नाला खुदवा दिया है, जिससे बारिश का पानी आसानी से निकल जाता है।
दरअसल, मंडी श्यामनगर के निवासियों ने जलभराव की समस्या की शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की थी। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर एसीईओ सुमित यादव ने मौके का मुआयना कर परियोजना विभाग को समस्या का शीघ्र हल निकालने के निर्देश दिए।
परियोजना विभाग के वर्क सर्किल-8 के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ मौका मुआयना कर नाला खुदवाने का कार्य तत्काल शुरू करा दिया। मंडी श्यामनगर से बरसाती नाले तक लगभग दो किलोमीटर की दूरी में रोड के एक तरफ कच्चा नाला बन जाने से बारिश का पानी आसानी से निकल जाता है। इससे मंडी श्यामनगर के निवासियों और यहां से गुजरने वालों को बड़ी राहत मिल गई है।