ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव में रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का हुआ गठन,रणवीर सिंह चौधरी बने अध्यक्ष व अमित चंदेल सचिव,अब तक 7 से अधिक गांवों में हो चुका है आरडब्ल्यूए का गठन
ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव में रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का हुआ गठन,रणवीर सिंह चौधरी बने अध्यक्ष व अमित चंदेल सचिव,अब तक 7 से अधिक गांवों में हो चुका है आरडब्ल्यूए का गठन

ग्रेटर नोएडा।अधिकतर गांवों में जिला पंचायत व प्रधानी का चुनाव समाप्त हो चुका है। ऐसे गांवों में विकास कार्य ठप पड़ गया है। इस कारण लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विकास कार्य के लिए हबीबपुर गांव के लोगों ने आरडब्ल्यूए का गठन किया है। जिसमें रणवीर सिंह चौधरी को अध्यक्ष, अमित चंदेल को सचिव, विनोद को कोषाध्यक्ष, कृष्ण को सहसचिव, तेजवीर को उपाध्यक्ष, सुनीता को मैंबर सदस्य बनाया गया। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने प्रेसवार्ता कर ये जानकारी दी।रणवीर सिंह चौधरी का कहना है कि गांव में जगह-जगह गंदगी पड़ी हुई है। नालियां जाम हैं और सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है। पुलिया भी टूटी हुई है। गांव में जल्द ही विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। इस अवसर पर फैडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर ने कहा कि गांव में बंद पड़े विकास कार्य को शुरू कराने के लिए आरडब्ल्यूए का गठन किया गया है। गांवों में तेजी से आरडब्ल्यूए बनाई जा रही है। साकीपुर, तिलपता, मलकपुर सहित कई अन्य गांवों में आरडब्ल्यूए बन चुकी है। जल्द ही अन्य गांवों में आरडब्ल्यूए का गठन कराया जाएगा।



