समृद्धि नागर फाउंडेशन के तत्वाधान में गणतंत्रता दिवस समारोह बडे धूमधाम से मनाया। भारत के गौरवमयी इतिहास में स्वतंत्रता दिवस और दूसरा गणतंत्र दिवस दो बडे राष्ट्रीय पर्व। मंजू नागर
भारत के गौरवमयी इतिहास में स्वतंत्रता दिवस और दूसरा गणतंत्र दिवस दो बडे राष्ट्रीय पर्व। मंजू नागर
समृद्धि नागर फाउंडेशन के तत्वाधान में गणतंत्रता दिवस समारोह बडे धूमधाम से मनाया।
शफी मौहम्मद सैफी
हापुड।हापुड स्थित एमएलआर फार्म हाउस कुचेश्वर रोड चौपला पर समृद्धि नागर फाउंडेशन के तत्वाधान में गणतंत्रता दिवस समारोह बडे धूमधाम से मनाया गया। समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन मंजू नागर ने बतौर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में संगीता नागर ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद उपस्थितजनों को मिष्ठान वितरित किया गया। गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन मंजू नागर ने कहा कि गणतंत्र दिवस का यह दिन जो हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है, बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उस दिन की याद दिलाता है जब 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था।गणतंत्र दिवस भारत के एक धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक और संप्रभु राष्ट्र में परिवर्तन की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि भारत के गौरवमयी इतिहास में स्वतंत्रता दिवस और दूसरा गणतंत्र दिवस दो बडे राष्ट्रीय पर्व हैं, इस दिन प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है कि गणतंत्र दिवस की याद करते हुए हर्ष और उल्लास पूर्वक मनाना चाहिए