डी.डब्ल्यू.पी.एस. ग्रेटर नोएडा में बड़े गर्व और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
डी.डब्ल्यू.पी.एस. ग्रेटर नोएडा में बड़े गर्व और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

ग्रेटर नोएडा।डी.डब्ल्यू.पी.एस. में गणतंत्र दिवस बड़े गर्व और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशिका कंचन कुमारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. हीमा शर्मा, शिक्षकगण, कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।राष्ट्रीय ध्वज के आरोहण के साथ पूरा वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति नृत्य, समूह गीत, नाटक एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए, जिनमें भारतीय संविधान के मूल्यों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को दर्शाया गया।अपने संबोधन में निदेशिका ने विद्यार्थियों को अनुशासन, ईमानदारी और उत्तरदायित्व के महत्व से अवगत कराया, वहीं प्रधानाचार्या महोदया ने सभी को जिम्मेदार नागरिक बनकर देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे सभी के मन में राष्ट्र के प्रति गर्व और सम्मान की भावना और अधिक प्रबल हुई



