GautambudhnagarGreater noida news

रेनू बाला शर्मा एवं प्रीति गुप्ता ने युवा छात्र छात्राओं के साथ मनाया नववर्ष डिफ एंड डेफ

रेनू बाला शर्मा एवं प्रीति गुप्ता ने युवा छात्र छात्राओं के साथ मनाया नववर्ष डिफ एंड डेफ

ग्रेटर नोएडा।महिला उन्नति संस्था की जिलाध्यक्ष रेनू बाला शर्मा और पुलिस उपनिरीक्षक प्रीति गुप्ता ने डीफ एंड डंब सोसाइटी, सेक्टर 17, नोएडा में नव वर्ष का आयोजन किया। लगभग 100 युवा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनके लिए भोजन और मिष्ठान का आयोजन भी किया गया था।बच्चों ने अपनी भाषा और इशारों से धन्यवाद और नव वर्ष की बधाई दी। प्रीति गुप्ता जी ने बच्चों की हिम्मत और जज्बे की दाद दी और भविष्य में भी ध्यान रखने का आश्वासन दिया। रेनू बाला शर्मा ने भी कुछ कमी होने के बाद भी, कुछ कर गुजरने का जज्बा देखा, भविष्य में भी अच्छा करे ,की उम्मीद की किरण दिखी ।कार्यक्रम का समापन सभी ने एक साथ भोजन प्रसाद ग्रहण करने के साथ हुआ। रेनू बाला शर्मा और प्रीति गुप्ता जी ने सभी का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के लिए सहयोग करने की आशा जताई। अंत में डेफ एंड डेफ सोसाइटी की संस्थापक रोमा जी ने हम सबका आभार प्रकट किया ईवा सराहना की । प्रीति गुप्ता की सरकार का दायित्व महिलाओं के लिए सुरक्षा करने के साथ साथ व्यक्तिगत तौर प्रभारी समाजिक नेक कार्य के लिए धरातल पर उतरी ।

Related Articles

Back to top button