औद्योगिक संस्था इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (IBA) द्वारा 18 जुलाई को औद्योगिक क्षेत्र में पंजीकरण कैंप एवं जागरूकता शिविर का होगा आयोजन।
औद्योगिक संस्था इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (IBA) द्वारा 18 जुलाई को औद्योगिक क्षेत्र में पंजीकरण कैंप एवं जागरूकता शिविर का होगा आयोजन।
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों के हित में एक महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) द्वारा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, श्रम विभाग एवं कारखाना विभाग के सहयोग से एक दिवसीय रजिस्ट्रेशन कैंप, जागरूकता शिविर एवं उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।यह कार्यक्रम 18 जुलाई 2025, दिन गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित होगा। स्थान रहेगा।संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया की इस शिविर में श्रम विभाग, कारखाना विभाग तथा अन्य संबन्धित प्राधिकरणों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उद्यमियों को फैक्ट्री लाइसेंस, श्रम कानूनों, मजदूरों के पंजीकरण, सुरक्षा मानकों एवं अन्य आवश्यक औद्योगिक नियमों की जानकारी दी जाएगी, साथ ही मौके पर पंजीकरण की प्रक्रिया भी संपन्न की जाएगी।ग्रेटर नॉएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपलक अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन श्रम विभाग, फैक्ट्री एक्ट विभाग, एवं ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सहयोग से यह जागरूकता एवं रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिससे उद्योगों को फैक्ट्री एक्ट एवं शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत पंजीकरण, नियमों की जानकारी एवं प्रक्रियाओं में सुविधा प्राप्त होगी। यह उद्यमियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम बनेगा।”उपनिदेशक कारखाना (Deputy Director Factories) बृजेश जी ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमियों को सरकारी नीतियों और आवश्यक प्रक्रियाओं की जानकारी देना, उनकी समस्याओं को सुनना तथा उन्हें सुलभ समाधान उपलब्ध कराना है।उपायुक्त श्रम राकेश द्विवेदी ने बताया की इस एकदिवसीय “रजिस्ट्रेशन कैम्प व उद्यमी संवाद” कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमियों को श्रम कानूनों की जानकारी देकर औद्योगिक क्षेत्र में विधिक अनुपालन को बढ़ावा देना है।इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (IBA) के महासचिव सुनील दत्त शर्मा ने कहा हमारा उद्देश्य उद्योग जगत और शासन-प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों से उद्यमियों को न केवल कानूनी जटिलताओं को समझने में सहायता मिलती है, बल्कि वे सही तरीके से अपने उद्योग का संचालन कर सकते हैं।इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन(IBA) सभी स्थानीय उद्यमियों से अनुरोध करता है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में भाग लें और इसका लाभ उठाएं।