GautambudhnagarGreater noida news

“यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-10 में प्रस्तावित इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी के प्रभावित ग्रामों की पुरानी आबादियों को छोड़े जाने को लेकर ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किसानों और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में बनी सहमति”।

“यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-10 में प्रस्तावित इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी के प्रभावित ग्रामों की पुरानी आबादियों को छोड़े जाने को लेकर ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किसानों और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में बनी सहमति”।

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 10 में प्रस्तावित इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी परियोजना के भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान अपनी पुरानी आबादियों को छोड़े जाने को लेकर यमुना प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे, उसी को लेकर आज दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में ग्राम आकलपुर में किसानों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जहां सैंकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे, जिसमें यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह और श्रुति तथा जिलाधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा किसानों के मध्य पहुंचे और सामाजिक समाघात आंकलन के नोटिफिकेशन की तिथि से पूर्व बनी हुई आबादियों को छोड़े जाने हेतु सहमति बनी तथा यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह और जिलाधिकारी जनपद गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने किसानों को अन्य सभी लाभ दिए जाने के लिए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को पूर्ण आश्वस्त किया।

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि “जेवर क्षेत्र के किसानों का, इस क्षेत्र और आने वाली पीढ़ियों पर बहुत बड़ा उपकार है, जिन्होंने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसा एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट को यहां स्थापित होने में बहुत बड़ा योगदान दिया और इसका लाभ निश्चिततौर से, इस क्षेत्र के लोगों को मिलेगा, चूंकि विकास का कोई विकल्प नहीं होता।”
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने किसानों को पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि “भूमि अधिग्रहण कानून 2013 किसानों के हितों को संरक्षित करने वाला है। सामाजिक समाघात आंकलन के नोटिफिकेशन की तिथि से पूर्व बनी हुई आबादियों का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा।”
जिलाधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा में किसानों बैठक में कहा कि “मेरे दरवाजे किसानों के लिए हमेशा खुले हुए हैं, किसी की कोई व्यक्तिगत समस्या भी हो, तो वह कभी भी आकर मिल सकता है।”किसान मजदूर की आवाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर त्यागी ने कहा कि “किसानों का संघर्ष आगे भी जारी रहेगा तथा किसानों की आवाज को हर मंच तक पहुंचाया जाएगा। अधिकारियों ने किसानों के हित में निर्णय लेकर हमारे संगठन के सम्मान को भी रखा है।”
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति बच्चू सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर अभय प्रताप सिंह, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह, डीजीएम राजेश सिंह के साथ-साथ यमुना प्राधिकरण के विभिन्न से यह मैनेजर भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button