GautambudhnagarGreater noida news

आर बी सिंह पुनः चुने गए जाट समाज ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष 

आर बी सिंह पुनः चुने गए जाट समाज ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष 

ग्रेटर नोएडा । स्वर्ण नगरी स्थित श्री महाराजा अग्रसेन भवन में जाट समाज ग्रेटर नोएडा के नए अध्यक्ष के चयन हेतु समाज द्वारा बुलाई गई आम सभा की मीटिंग संपन्न हुई। समाज के महासचिव गजेन्द्र सिंह अत्री द्वारा कार्यकारिणी द्वारा पिछले दो वर्षौ के किए गए कार्यों का ब्यौरा एवं कोषाध्यक्ष अमित राठी द्वारा पिछले दो वर्षों का लेखा जोखा समाज के समक्ष रखा गया। उसके उपरांत नए अध्यक्ष के चयन के लिए चुनाव अधिकारी के नेतृत्व में समाज द्वारा सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के रूप में पुनः आर.बी. सिंह को चुना गया। इसकी घोषणा चुनाव अधिकारियों द्वारा समाज के समक्ष की गई। इस अवसर पर पुन: निर्वाचित अध्यक्ष आर. बी. सिंह द्वारा समस्त जाट समाज ग्रेटर नोएडा का आभार व्यक्त किया गया एवं समाज के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सभी सदस्यों का सहयोग लेकर पूरा करने का वायदा किया गया। इस अवसर पर समाज की ओर से जगदीश पाल सिंह,सतीश गुलिया, एस. एस. रावत, हरवीर तालान, गोपाल सिंह, शिवचरण सिंह, चतर सिंह तालान,जयप्रकाश प्रधान, आर॰पी॰ रघुवंशी, के के सिंह, हरप्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह तेवतिया, एमएन सांगवान, रणधीर सिंह, राजीव अत्री, अनिल चौधरी, रविन्द्र चौधरी, गवेन्द्र तालान, वीरेन्द्र पूनिया, जुगेन्द्र तालान, विनोद राठी, एवं अन्य उपस्थित सदस्यों का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button