GautambudhnagarGreater noida news

राष्ट्रीय बजरंग वाहिनी दल सनातन धर्म व हिंदुत्व की रक्षार्थ संकल्पित – गजराज सिंह

राष्ट्रीय बजरंग वाहिनी दल सनातन धर्म व हिंदुत्व की रक्षार्थ संकल्पित – गजराज सिंह

बिलासपुर। ग्रेटर नोएडा दनकौर क्षेत्र के नवादा गांव मे बजरंग वाहिनी दल के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार नागर की अध्यक्षता व नीरज सरपंच के संचालन में बजरंग वाहिनी दल द्वारा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज सिंह के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह एवं रागिनी कार्यक्रम में बजरंग वाहिनी दल के प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं प्रान्तों से सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं किसान नेता पहुंचे जिनके सर पर साफा गले में माला पहना कर स्वागत सत्कार किया गया। विशिष्ट तिथि अजीत सिंह दौला, संयोजक बालकिशन नागर, संजय नवादा, राजसिंह प्रधान आदि ने मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज सिंह को बुका व तलवार भेंट कर जोरदार अभिनंदन किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि गजराज सिंह ने मनोज नागर को राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय बजरंग वाहिनी दल का घोषणा करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि बजरंग वाहिनी दल बने कुछ ही समय हुआ है इस संगठन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म व हिंदुत्व एवं गौ माता की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि बजरंग वाहिनी दल का गठन धीरे-धीरे पूरे भारतवर्ष में हो जाएगा अभी उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा राजस्थान महाराष्ट्र समेत कैई राज्यों में गठित किया जा चुका है । संगठन के कार्यकर्ता संगठन की मजबूती व इसके उद्देश्य पूर्ति के लिए सक्रिय हो चुके हैं । जब भी सनातन धर्म, हिंदुओं और गौ माता पर अत्याचारों, एवं उत्पीड़न की सूचना मिलती है तो संगठन के कार्यकर्ता निष्पक्ष निडर हो इनको रोकने के लिए तैयार खड़े रहते हैं उन्होंने कहा कि बजरंग वाहिनी दल इन सब की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है इस मौके पर अजय नागर, महावीर प्रधान, बलवीर प्रधान, गज्जू भाटी, संजय नवादा, विजय मास्टर, जगत महाशय, सत्ते मास्टर, महेंद्र सिंह, बिजेंद्र आर्य, भगतसिंह, सुरेंद्र एडवोकेट, रामनिवास, देवराज, आदेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button