GautambudhnagarGreater noida news

रामपुर के दिग्गज नेता आज़म खान का पूर्व जिला पंचायत सदस्य मौमीन तंवर के नेतृत्व में मनाया गया जन्मदिन।

रामपुर के दिग्गज नेता आज़म खान का पूर्व जिला पंचायत सदस्य मौमीन तंवर के नेतृत्व में मनाया गया जन्मदिन।

ग्रेटर नोएडा ।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म खान का 77वां जन्मदिन ग्रेटर नोएडा के स्वर्णनगरी सेक्टर में मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए।आज़म खान का जन्म 14 अगस्त 1948 को रामपुर में हुआ। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की। वे नौ बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं। रामपुर में नवाब परिवार के वर्चस्व को चुनौती देकर उन्होंने नई राजनीतिक दिशा दी। मंत्री के रूप में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किए।कार्यक्रम में मौमीन तंवर ने कहा कि आज़म खान का संघर्ष और समर्पण युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है उन्होंने शिक्षा और सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।जन्मदिन समारोह में कार्यकर्ताओं ने केक काटा और उनके लिए दुआ की इस मौके पर उन्होंने कहा किसमाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व कैबिनेट मंत्री दस बार के विधायक, पूर्व सांसद, मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के कुलपति, कभी अपने उसूलों से समझौता न करने वाले नेता जो उत्तर प्रदेश ही नही मुल्क के कोने कोने से लोगो की दुआएं और मुहब्बतों के एहससात को अपने दिलो में पिरोने वाले, ताक़तवर ज़ालिमों के खिलाफ कभी न झुकने वाले, तहरीके आज़म क़ायदे मिल्लत अज़ीमुलमुल्क मोहम्मद_आज़म_खां साहब आपको जन्मदिन की बहुत बहुत मुबारकबाद और कभी न खत्म होने वाली दुआएं।इस मौके पर नफीस सैफ़ी,यामीन सैफ़ी,विष्णु जाटव,मान सिंह जाटव,निजाम भारतीय,जिकरो ख़ान,गौरव,ओमकार गौतम भी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button