रामपुर बांगर, चांदपुर, मथुरापुर, अट्टा गुजरान, मूँजखेड़ा एवं रोनीजा की प्राधिकरण द्वारा अर्जित एवं क्रय भूमि के सापेक्ष किसानो को सात प्रतिशत आबादी भूखण्डों का हुआ ड्रा
रामपुर बांगर, चांदपुर, मथुरापुर, अट्टा गुजरान, मूँजखेड़ा एवं रोनीजा की प्राधिकरण द्वारा अर्जित एवं क्रय भूमि के सापेक्ष किसानो को सात प्रतिशत आबादी भूखण्डों का हुआ ड्रा
ग्रेटर नोएडा ।यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशानुसार अंतर्गत आने वाले गाँव रामपुर बांगर, चांदपुर, मथुरापुर, अट्टा गुजरान, मूँजखेड़ा एवं रोनीजा की प्राधिकरण द्वारा अर्जित एवं क्रय भूमि के सापेक्ष किसानो को सात प्रतिशत आबादी भूखण्डों का ड्रा विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उपरोक्त ड्रा से 6 गाँवों के 308 किसानो को उनकी प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत की गई जमीनों के सात प्रतिशत भूखंडों के नंबर प्राप्त हो गए हैं । प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित कृषकों को भरोसा दिलाया कि ड्रा कराए गए भूखंडों को शीघ्र मौके पर विकसित भी करवाते हुए भौतिक कब्जा दिलवायेंगे तथा अवशेष बचे किसानों के भूखण्ड भी शीघ्र ही उन्हें दिलाए जायेंगे । ड्रा के दौरान प्राधिकरण की डिप्टी कलेक्टर रेणुका दीक्षित, भूलेख के तहसीलदार एवं अन्य कर्मचारियों के साथ 6 गाँवों के किसान भारी संख्या में उपस्थित रहे । ड्रा की पूरी कार्यवाही का प्राधिकरण की वेबसाइट एवं यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया गया ।