GautambudhnagarGreater noida news

वीजी मिस एंड मिसेज इंडिया एम्प्रेस 2025 में रनर अप बनने के बाद रामलाल वृद्धाश्रम पहुंचीं बिन्दू भाटिया, बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद 

वीजी मिस एंड मिसेज इंडिया एम्प्रेस 2025 में रनर अप बनने के बाद रामलाल वृद्धाश्रम पहुंचीं बिन्दू भाटिया, बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद 

ग्रेटर नोएडा ।नई दिल्ली के होटल फेयरली में आयोजित विजनारा ग्लोबल ग्रुप द्वारा आयोजित वीजी मिस एंड मिसेज इंडिया एम्प्रेस 2025 सीजन -6 में ग्रेटर नोएडा की बिंदू भाटिया ने फर्स्ट रनर अप बनीं और उन्हें क्राउन से नवाजा गया।कई एनज़ीओ से जुड़ीं बिंदू भाटिया गरीब बच्चों के शिक्षा एवं निराश्रित बुजुर्गो के लिए सामाजिक कार्यो के लिए जानी जाती है। बिन्दू भाटिया आजकल गरीब बच्चों में विभिन्न जगह और निराश्रित लोगों में जा रही हैं उसी के तहत वह रामलाल वृद्धाश्रम पहुंची और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया इस बारे में उन्होंने बताया कि वह काफी समय से इस आश्रम से जुड़ी हैं और जब वह प्रतियोगिता में शामिल होने गई थीं तो वृद्धों का आशीर्वाद लेकर गई थी तो उन्होंने आकर वृद्ध लोगों को खुशखबरी दी और उनका आशीर्वाद लिया है इस मौके पर वृद्धाश्रम चला रहे शिवप्रसाद शर्मा ने कहा कि बिंदु भाटिया का व्यवहार बिल्कुल अलग है वह वृद्धाश्रम आती रहती हैं और उनके बीच रहकर उनके साथ रहकर अपनी खुशियां बांटती हैं उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी कामयाबी पर हमारे आश्रम में पहुंचकर अपनी खुशी सेलिब्रेट की उस पर हम बिंदु भाटिया का आभार व्यक्त करते हैं

Related Articles

Back to top button