The Jolly Kids Pre School में रामायण कथा की प्रस्तुति
The Jolly Kids Pre School में रामायण कथा की प्रस्तुति
नोएडा। The Jolly Kids Pre School में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे–मुन्ने बच्चों ने रामायण की अमर कथा का मंचन किया। बच्चों ने राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण जैसे प्रमुख पात्रों का अभिनय कर दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति, मर्यादा और नैतिक मूल्यों की समझ विकसित करना था। छोटे बच्चों ने अपनी मासूम अदाओं, संवादों और भावपूर्ण अभिनय से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अभिभावकों और उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास की सराहना की तथा विद्यालय की इस पहल की प्रशंसा की। The Jolly Kids Pre School समय–समय पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से शिक्षा के साथ–साथ सांस्कृतिक मूल्यों को भी बच्चों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।