रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट , (आर.बी.एम.आई.) में नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन
रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट , (आर.बी.एम.आई.) में नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन
ग्रेटर नोएडा।नॉलेज पार्क स्थित रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट , (आर.बी.एम.आई.) में नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों, नियमों, अवसरों एवं संसाधनों से अवगत कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ उद्योग जगत से आए हुए अतिथियों, मिस जसप्रीत कौर, मुक्ता जोशी एवं संस्थान के निदेशक डॉ श्याम कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। संस्थान के निदेशक ने विद्यार्थियों को कॉलेज जीवन की नई शुरुआत पर शुभकामनाएँ दीं तथा अनुशासन, परिश्रम और समर्पण के महत्व पर प्रकाश डाला।मिस मुक्ता जोशी एवं जसप्रीत कौर ने अपने संबोधन में छात्रों को कम्युनिकेशन एवं ड्रेसिंग सेंस के महत्व को समझाया उन्होंने छात्रों को बताया कि उद्योग जगत में अच्छी नौकरी के अवसर तभी प्राप्त हो सकते हैं जब आप आत्मविश्वास से भरे हुए हो विषय पर आपकी अच्छी पकड़ हो और समय प्रबंधन आपको अच्छी तरह आता हो।इसके पश्चात विभिन्न संकाय सदस्यों मिस अपर्णा, मिस रिचा, मिस तेजस्वी ने क्रमवार कॉलेज की शैक्षणिक व्यवस्था, पुस्तकालय, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, तथा अन्य सह-पाठ्यक्रमिक अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मि. वरुण एवं मि.दीपक द्वारा छात्रों को प्लेसमेंट से संबंधित बातों को विस्तार से समझाया गया। मि. सत्येंद्र द्वारा इनक्यूबेशन के महत्व एवं संस्थान द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में बताया। मंच पर आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुति ने कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया।इस अवसर पर मार्केटिंग टीम के हेड मि. हिमांशु शेखर कॉलेज के शिक्षक गण एवं स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन मिस शिवांगी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और उत्साहजनक रहा।