मेहंदीपुर गांव पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत,16 फरवरी को किया जाएगा चक्का जाम
मेहंदीपुर गांव पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत,16 फरवरी को किया जाएगा चक्का जाम
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा में गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत चपरगढ़ पेट्रोल पंप से इकट्ठे होकर सैकड़ो गाड़ियों के साथ जेवर के मेहंदीपुर गांव में पहुंचे। राकेश टिकैत द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने आने वाली 16 फरवरी को लेकर कहा कि आगामी 16 फरवरी को किया जाएगा चक्का जाम और 14 मार्च को दिल्ली के लिए कूच करेंगे। उन्होंने गांव के लोगों से कहा नशा से दूर रहो नशा बहुत बुरी बीमारी है संगठित रहो पिछले काफी समय से किसान एमएसपी की मांग कर रहे हैं लेकिन किसानों को एमएसपी सरकार नहीं दे रही हर बार बजट में किसानों के साथ छल किया जाता है पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा गौतमबुद्धनगर में जेवर एयरपोर्ट बनाया जा रहा है गांव का विस्थापन हो रहा है लेकिन किसानों को उनके घर और घर के बराबर जमीन नहीं दी जा रही भूमि अधिग्रहण बिल में पिछले काफी समय से बदलाव नहीं किया गया किसानो की मांग थी की भूमि बिल में बदलाव किया जाए युवाओं को रोजगार मिले इस मौके पर पवन खटाना सुनील प्रधान अनित कसाना सुरेंद्र ढाक राजीव मलिक रॉबिन नागर धनीराम मास्टर योगेश भाटी संदीप खटाना सुंदर खटाना अविनाश तंवर सुंदर भूडा ललित चौहान बेली भाटी नरेंद्र नागर सुभाष सिलारपुर अजीत पाल नंबरदार इंद्रेश अजीत गैराठी धर्मपाल स्वामी सुभाष सलारपुर अरविंद लोहिया अमित जैलदार सचिन शमशाद सैफी महेश खटाना प्रमोद प्रधान लाल यादव संजीव मोरना सोनू मुखिया जीते बैंसला आदि हजारों किसान मौजूद रहे