GautambudhnagarGreater Noida AuthorityGreater noida news

राकेश कुमार सिंह ने संभाला यमुना प्राधिकरण सीईओ का पद,जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी समेत महत्वपूर्ण योजनाओं को मिलेगी रफ्तार

राकेश कुमार सिंह ने संभाला यमुना प्राधिकरण सीईओ का पद,जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी समेत महत्वपूर्ण योजनाओं को मिलेगी रफ्तार

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार संभालते ही उन्होंने यीडा क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की और स्पष्ट संकेत दिए कि जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी समेत तमाम अहम परियोजनाओं को अब नई रफ्तार मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिन पूर्व ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह को यीडा का सीईओ नियुक्त किया था। साथ ही उन्हें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) परियोजना का मुख्य प्रभारी अधिकारी भी बनाया गया है। यही नहीं, फिल्म सिटी परियोजना के लेआउट प्लान को भी मंजूरी दे दी गई है, जिससे यह बहुप्रतीक्षित योजना अब जमीन पर उतरने की ओर बढ़ चली है। राकेश कुमार सिंह इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव पद पर कार्यरत थे और उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वसनीय अधिकारियों में गिना जाता है। प्रशासनिक अनुभव और निर्णय क्षमता को ध्यान में रखते हुए उन्हें जेवर एयरपोर्ट जैसी मेगा परियोजनाओं के लिए चुना गया है। राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यीडा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा। फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को साकार करना प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यीडा का एक क्षेत्रीय कार्यालय आगरा में भी खोला जाएगा, ताकि यमुना एक्सप्रेसवे के विस्तार क्षेत्र में समन्वित विकास सुनिश्चित हो सके। उल्लेखनीय है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर भारत का सबसे बड़ा और देश का अग्रणी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनने जा रहा है, जिसका पहला चरण सितंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। वहीं, फिल्म सिटी का निर्माण भी उत्तर प्रदेश को देश के फिल्म निर्माण हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। यीडा और जेवर क्षेत्र में इन दोनों परियोजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही निवेश, रोजगार और बुनियादी ढांचे के स्तर पर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अब सभी की निगाहें हैं कि राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यह योजनाएं कितनी तेजी से जमीन पर उतरती हैं।

Related Articles

Back to top button