GautambudhnagarGreater Noida

राकेश कुमार चेयरमैन IEML व अवधेश अग्रवाल ने वित्त मंत्री से की मुलाकात,MSME के अंतर्गत आ रही परेशानियों से अवगत कराया

राकेश कुमार चेयरमैन IEML व अवधेश अग्रवाल ने वित्त मंत्री से की मुलाकात,MSME के अंतर्गत आ रही परेशानियों से अवगत कराया

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। राकेश कुमार चेयरमैन IEML, मेंटोर EPCH एवं अवधेश अग्रवाल, महासचिव, मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने जफ़र इस्लाम राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी के नेतृत्व मे केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण उनके दिल्ली मे उनके वित्त मंत्रालय कार्यालय मे भेंट की। राकेश कुमार व अवधेश अग्रवाल ने वित्तमंत्री को MSME के अंतर्गत 45 दिन मे पेमेंट करने की परेशानियों से अवगत कराया व मांग की इस क़ानून को तुरंत समाप्त किया जाय या इसकी समय सीमा 180 दिन की जाए क्योंकि निर्यात आर्डर को बनाने मे 90 दिन व माल पहुंचने मे और पेमेंट आने मे 90 लगते हैं इसके अलावा जीएसटी रिफंड मे कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पोर्टल मे ऐसी व्यवस्था हो की ट्रेडर्स जब तक E way bill नहीं जेनरेट कर पाय जब तक उनके यहां माल inward नहीं हो जिससे जी एस टी चोरी रोकी जा सके, व अन्य परेशानियों पर विस्तार पूर्वक अवगत कराया इस मौके पर वित्तमंत्री ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना व कहा की MSME को सपोर्ट सभी को करना चाहिए व इस समस्या का तत्काल क्या हल होगा इस पर विचार किया जायगा व जी एस टी रिफंड मे अवधेश अग्रवाल द्वारा दिए गए सुझाव का उन्होंने स्वागत किया व कहा की यह बहुत अच्छा है शीघ्र ही इस पर कार्य करेंगे

Related Articles

Back to top button