सिकंदराबाद के शेरपुर में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में मांगे वोट कार्यक्रम में रही हजारों की रिकॉर्डतोड भीड़, विधायक लक्ष्मीराज व पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी भी रहे मौजूद
सिकंदराबाद के शेरपुर में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में मांगे वोट कार्यक्रम में रही हजारों की रिकॉर्डतोड भीड़, विधायक लक्ष्मीराज व पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी भी रहे मौजूद
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नगर ने गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेरपुर गांव में एक जनसभा के दौरान प्रत्याशी सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के लिए वोट मांगे और कहा कि बिरादरी का कोई भी वोट बंटना नहीं चाहिए यह कार्यक्रम जिसका आयोजन ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र भाटी ने किया था भीषण गर्मी के बावजूद इस जनसभा में रिकॉर्डतोड भीड़ उमड़ी हजारों लोग दिन में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने केवल एक ही नारा दिया है कि भारतीय जनता पार्टी को एक तरफ वोट होनी चाहिए। एक भी गुर्जर का वोट बांटना नहीं चाहिए। जिले में रहने वाले प्रत्येक गुर्जर समाज के व्यक्ति सहित सर्वजन का वोट केवल और केवल डॉक्टर महेश शर्मा को जाना चाहिए। उन्होंने पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा में स्थित दुजाना और मायचा समेत काफी गांव में दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “जिले में एक भी गुर्जर वोट बटना नहीं चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति हमारे उम्मीदवार डॉक्टर महेश शर्मा को वोट देगा।” उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, “डॉ.महेश शर्मा केवल ही सभी वर्ग के बारे में सोचते हैं। वह सभी समाज को साथ लेकर चलते हैं। बाकी के उम्मीदवार जातिवाद करते हैं। भारतीय जनता पार्टी कभी भी किसी के साथ जातिवाद या नहीं करती। इसलिए उस व्यक्ति को जिताना है, जो सभी समाज को साथ लेकर चलता है और ऐसे केवल डॉक्टर महेश शर्मा है इस दौरान राज्यसभा सांसद ने ग्रामीण महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा के राज में महिलाओं का सम्मान होता है। बाकी पार्टी के कार्यकाल में महिला खुद ही अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं। आज महिलाएं खुलकर बोल सकती हैं। भाजपा सरकार में महिलाओं को आगे बढ़ने का सुनहरा मौका मिल रहा है। जिसके चलते महिलाएं देश का नाम रोशन कर रही है जो मौके पर सिकंदराबाद के विधायक लक्ष्मीराज ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का फायदा हर वर्ग के व्यक्ति को मिला है उन्होंने बताया कि पहले लोगों को बिजली भी कब मिल पाती थी लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली व्यवस्था सुधारी गई है इसके अलावा उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के बनने से क्षेत्र का जमकर विकास होगा इस मौके पर पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी ने लोगों से भाजपा को वोट करने की अपील की