राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम की मन की बात
राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम की मन की बात

ग्रेटर नोएडा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का लाइव प्रसारण ग्रेटर नोएडा में राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा कार्यालय पर बड़े उत्साह के साथ सुना। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके संदेशों से प्रेरणा ली। विशेष बात यह रही कि मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अपनाओ अभियान की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि देश में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह एक बड़ा कदम रहा। उन्होंने कहा कि देशवासी जब देश में बनी वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे, तो न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी बल्कि स्थानीय कारीगरों, किसानों और उद्योगों को भी लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने आगे छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व आस्था, अनुशासन और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने सभी देशवासियों से इसे स्वच्छता और सामूहिक एकता के साथ मनाने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली रन फॉर यूनिटी में सभी नागरिकों से भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह दौड़ केवल खेलकूद का आयोजन नहीं बल्कि देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है



