GautambudhnagarGreater Noida

सेंट जॉर्ज स्कूल पंचायतन- ग्रेटर नोएडा की छात्रा रूचि नागर की सीबीएसई में बड़ी कामयाबी पर राजेश पायलट शिक्षा समिति गौतमबुद्धनगर ने किया सम्मानित

सेंट जॉर्ज स्कूल पंचायतन- ग्रेटर नोएडा की छात्रा रूचि नागर की सीबीएसई में बड़ी कामयाबी पर राजेश पायलट शिक्षा समिति गौतमबुद्धनगर ने किया सम्मानित

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। सेंट जॉर्ज की कला वर्ग की छात्रा रूचि नागर ने, रूचि ने 12वीं में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय के साथ-साथ अपने जिले का भी मान बढ़ाया है। रुचि नागर को बधाई देने वालों का तांता लगा है सोशल मीडिया पर व उनके घर जाकर लोग बधाइयां देते नजर आ रहे हैं शुक्रवार को राजेश पायलट शिक्षा समिति गौतमबुद्धनगर के संस्थापक दीपक भाटी उनके निवास पर पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दी इस मौके पर दीपक भाटी ने कहा की रुचि नागर ने अपनी इस उपलब्धि से क्षेत्र व जिले का नाम दूर दूर तक रोशन किया है उसकी इस उपलब्धि पर पूरे जिले के लोगों को गर्व है। इस अवसर पर जब रूचि से बात की गई तो उन्होने बताया कि वह रोज नियम से 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी और परीक्षा नजदीक आई तो एक दो- घंटे और बढ़ा दिए । रूचि नागर अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार के सदस्यों, अध्यापकगणों के मार्ग-दर्शन एवं माता-पिता के आशीर्वाद को दिया । रूचि ने बताया कि वह निकट भविष्य में प्रशासनिक क्षेत्र में जाकर देश की सेवा करनी चाहती है। इस उपलब्धि के लिए रूचि को राजेश पायलट शिक्षा समिति की तरफ सम्मानित किया गया

Related Articles

Back to top button