GautambudhnagarGreater Noida

डेली पैसेंजर को रेलवे बोर्ड ने दी बड़ी राहत, न्यूनतम किराए में एक तिहाई छूट, न्यूनतम किराया अब हुआ 10 रुपए 

डेली पैसेंजर को रेलवे बोर्ड ने दी बड़ी राहत, न्यूनतम किराए में एक तिहाई छूट, न्यूनतम किराया अब हुआ 10 रुपए 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों के लिए न्यूनतम किराए को भी घटा (Railway Fare Cut) दिया. पहले रेलवे ने रेलगाड़ी के न्यूनतम किराए को 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया था. जिसे अब फिर से 10 रुपये कर दिया गया है।भारतीय रेल (Indian Railways) द्वारा यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए एक के बाद एक कई ऐलान किये जाते हैं. रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर में भी कुछ सालों में तेजी बदलाव किया गया. ट्रेनों को तकनीकी रूप से मजबूत बनाया जा रहा है. अब रेलवे बोर्ड ने यात्रियों के लिए न्यूनतम किराए को भी घटा (Railway Fare Cut) दिया. पहले रेलवे ने रेलगाड़ी के न्यूनतम किराए को 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया था. जिसे अब फिर से 10 रुपये कर दिया गया है। जैसा आप सभी को मालूम है भारत में रेलवे को ट्रांसपोर्ट का सस्ता साधन माना जाता है. लेकिन कोरोना काल के दौरान रेलवे ने किराए में वृद्धि कर दी थी. साल 2020 में कोरोना महामारी आने से पहले न्यूनतम किराया रुपये ही था।जब रेलवे ने न्यूनतम किराया तीन गुना बढ़ाकर 10 रुपये से 30 रुपये कर दिया था. उस वक्त यात्रियों ने विरोध किया था. क्योंकि एक स्टेशन से दुसरे स्टेशन जाने के लिए 30 रुपये किराया देना पड़ रहा था. लेकिन अब फिर से यात्रियों की को सहूलियत देते हुए रेलवे न्यूनतम किराए को कम करके 10 रुपये कर दिया।रेलवे के इस फैसले का फायदा रोजाना ट्रेन से यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को होगा. जो कम दूरी की यात्रा ट्रेन के जरिये करते हैं. पिछले काफी समय से यात्री संगठन रेलवे से किराए को कम करने की मांग कर रहे थे।रेलवे ने आदेश जारी करके न्यूनतम किराए की जानकारी दी. जिसमें कहा कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप, यूटीएस ऐप और सॉफ्टवेयर में भी किराए को कम करके अपडेट किया जा चुका है. कोरोनाकाल के बाद लोकल गाड़ियों को बंद कर दिया गया था, जिन गाड़ियों का संचालन किया जा रहा था वे मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें थीं. जिनका न्यूनतम किराया रुपये होता है लेकिन अब फिर से लोकल ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button