ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 RWA के चुनाव को लेकर बोले पुष्पेन्द्र पंडित, सर्वजन सर्व समाज का समर्थन उनके साथ देखें उन्होंने क्या-क्या किए हैं वादे
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 RWA चुनाव को लेकर बोले पुष्पेन्द्र पंडित, सर्वजन सर्व समाज का समर्थन उनके साथ देखें उन्होंने क्या-क्या किए हैं वादे
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में RWA का चुनाव 17 दिसंबर रविवार को है इस चुनाव में सूरत नागर पैनल से अध्यक्ष पद के लिए सूरत नागर ,महासचिव पद के लिए ठाकुर प्रमोद सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए पंडित सुजीत तिवारी प्रत्याशी हैं वहीं दूसरे पैनल से अध्यक्ष पद के लिए पुष्पेंद्र पंडित महासचिव पद के लिए रामवीर भाटी और कोषाध्यक्ष पद के लिए सुधीर लौर प्रत्याशी हैं इस चुनाव में प्रत्याशी सघन जनसंपर्क में जुटे हैं और वोटरों को अपने पक्ष में करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं इस बारे में अध्यक्ष पद प्रत्याशी पुष्पेंद्र पंडित का कहना है कि जन समर्थन उनके पक्ष में है और जीत उनके पैनल की होगी उन्होंने एक घोषणा पत्र जारी करके लोगों से वादा किया है कि प्राधिकरण के द्वारा बनाए गए सेक्टर के चारों गेट खोले जाएंगे,सेक्टर के मुख्य द्वार पर पुख्ता सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी- बूथ की स्थापना की जाएगी,सेक्टर की टूटी हुई फेंसिंग को दुरुस्त कराया जाएगा,अर्सुलाइन स्कूल की बसों को सेक्टर के बाहर सर्विस रोड से संचालित करवाया जाएगा, सेक्टर के मुख्य द्वारों व पार्कों के सौंदर्यीकरण पर विशेष बल दिया जाएगा, खराब स्ट्रीट लाइट की समस्या को 24 घंटे के अंदर ठीक करना हमारी प्राथमिकता रहेगी,ब्लॉक वाइज सिक्योरिटी व मोबाइल इंटरकॉम की मजबूत व्यवस्था व अवैध रास्तों को रोका जाएगा, प्रत्येक दिन सफाई कर्मचारियों का आना सुनिश्चित किया जाएगा,समय-समय पर पेड़ों की छंटाई कराई जाएगी, सेक्टर के अंदर बैंक का एटीएम लगवाया जाएगा,मदर डेयरी के निर्माण कार्य में तीव्रता लाई जाएगी, आवारा पशुओं बंदरों की रोकथाम के उपाय किए जाएंगे, सेक्टर में आने वाले फेरी वालों का सत्यापन होगा, पानी की सप्लाई में सुधार वह गंगाजल लाने का प्रयास किया जाएगा, सेक्टर के मंगल बाजार को व्यवस्थित किया जाएगा, गेट नंबर 2 व 3 के गार्ड रूम की मरम्मत कराई जाएगी,सभी मूलभूत सूक्ष्म कार्यों जैसे प्लंबर इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर की सुविधा दी जाएगी