GautambudhnagarGreater noida news
शहीद विजय सिंह पथिक की 144 वी जयंती को सफल बनाने के लिए गाँव बागपुर और नियाना में किया जनसंपर्क
शहीद विजय सिंह पथिक की 144 वी जयंती को सफल बनाने के लिए गाँव बागपुर और नियाना में किया जनसंपर्क
ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री हरीशचंद भाटी और उपाध्यक्ष प्रधान अजीत मुखिया खानपुर ने शहीद विजय सिंह पथिक की 144 वी जयंती को सफल बनाने के लिए गाँव बागपुर में सोविंदर नेता जी के आवास पर और नियाना गुर्जर गाँव में बाबा सरदाराम की के आवास पर बैठक की और
समस्त गाँव वासीयो को विजय सिंह पथिक की उपलब्धिया बताई और जागरूक किया । इस अवसर पर राजवीर भाटी सिरसा , शिवम् मावी,सुकन बीडीसी , इंद्राज नागर,महिपाल नागर ,मेहर चंद, नियाणा गुर्जर,राजकुमार, धर्मचंद रामकुमार भाटी, कर्मवीर, फूल सिंह , कदम सिंह आदि शामिल हुए।