GautambudhnagarGreater noida news

विश्व जनसंख्या दिवस पर नट की मढिया गांव में आयोजित हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम

विश्व जनसंख्या दिवस पर नट की मढिया गांव में आयोजित हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर नट की मंडिया गांव में स्वाभिमान टीम द्वारा होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर GIMS अस्पताल से डॉक्टर एवं स्थानीय आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

इस कार्यक्रम में गांव की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सत्र के दौरान GIMS की डॉक्टर ने प्रतिभागियों को परिवार नियोजन के अस्थायी एवं स्थायी गर्भनिरोधक साधनों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया गया कि ये सभी साधन नजदीकी सरकारी अस्पतालों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध हैं। समूह गतिविधियों के माध्यम से “छोटा परिवार, सुखी परिवार” का महत्व रेखांकित किया गया। इसके अतिरिक्त, इच्छुक लाभार्थियों को मौके पर ही गर्भनिरोधक साधनों का वितरण भी किया गया। अंत में एक प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित कर प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।कार्यक्रम के अंत में स्वाभिमान टीम द्वारा सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button